नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में सुधार से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 5 दिन की गिरावट से उबरता हुआ 60 रुपए चमककर 31,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 35 रुपए की तेजी में 39,950 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
विदेशों में सोमवार को सोना हाजिर 2.45 डॉलर की बढ़त में 1,244.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 3 डॉलर की तेजी के साथ 1,244.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.06 डॉलर मजबूत होती हुई 15.82 डॉलर प्रति औंस पर रही। (वार्ता)