पति-पत्नी के बीच घर के दैनिक कार्य को लेकर, नोकझोंक का सामना रोजाना होता हैं। पति का वाट्सअप, फेसबुक आदि पर कई घंटे बिताना, पत्नी का पति को नहाने को कहना, बाजार से सब्जी लाने, बच्चों को स्कूल छोड़ने आदि कई कामों के लिए आवाज लगाना, मानो पत्नी की रोजमर्रा की ड्यूटी बन गई हो।