नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में ग्राहकी उतरने से सोना 130 रुपए फिसलकर 10 महीने के निचले स्तर 28,580 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया, वहीं औद्योगिक मांग आने से चांदी 250 रुपए चमककर एक महीने के उच्चतम स्तर 41,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर 1.20 डॉलर चढ़कर 1,171.30 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.20 डॉलर की तेजी के साथ 1,173.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अगले सप्ताह होने वाली बैठक से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं इसलिए पीली धातु में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं है। हालांकि सबसे बड़े स्वर्ण आयातक देश चीन में कल व्यापार के मजबूत आंकड़े से सोने में मामूली तेजी रही। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.09 डॉलर चढ़कर 16.07 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (वार्ता)