नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी पर देश के अधिकांश बाजारों में कारोबार बंद रहने के बीच ग्राहकी कमजोर रहने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए टूटकर 29700 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया और चांदी 40200 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।
वैश्विक स्तर पर भी अधिकांश बाजार बंद रहे। स्थानीय बाजार में ग्राहकी सुस्त रही। गणेश चतुर्थी के कारण बाजार में ग्राहकी नहीं रही जिससे सोना 150 रुपए टूटकर 29700रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान गिन्नी में स्थिरता बनी रही और यह 24500 रुपए प्रति आठ ग्राम बोली गई।
चांदी में टिकाव देखा गया। यह 40200 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। चांदी वायदा के साथ ही सिक्का लिवाली और बिकवाली भी पिछले सत्र के स्तर पर टिके रहे। कारोबारियों कहना है कि गणेश चतुर्थी के मद्देनजर ग्राहकी नहीं रही। इसके दबाव के साथ ही पिछले सत्र में न्यूयॉर्क में कीमती धातुओं पर दबाव देखा गया था जिसके कारण घरेलू बाजार सोना में उतार देखा गया है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे-