सोना चढ़ा, चांदी चमकी

सोमवार, 16 मई 2016 (17:41 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में जारी तेजी से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना 25 रुपए चढ़कर 30,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर तथा चांदी 335 रुपए चमककर 41,260 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
लंदन में सोना हाजिर 9.3 डॉलर की तेजी के साथ 1281.9 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 10.9 डॉलर की बढ़त में 1283.6 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चीन से कमजोर आर्थिक आंकड़े आने से सोने को बल मिला है। उन्होंने कहा कि अप्रैल-जून की तिमाही में पीली धातु के 1300 से 1400 डॉलर प्रति औंस के बीच रहने की उम्मीद है। 
 
प्रमुख देशों के केंद्रीय बैंकों के हाल-फिलहाल ब्याज दर बढ़ाने की उम्मीद नहीं है। इससे सोने के लिए परिदृश्य मजबूत है। इस बीच, लंदन में चांदी हाजिर भी 0.22 डॉलर चढ़कर 17.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें