सोना निचले स्तर पर, चांदी भी टूटी

मंगलवार, 17 मई 2016 (17:34 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में गिरावट के दबाव में मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 230 रुपए टूटकर तीन सप्ताह के निचले स्तर 29,820 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 160 रुपए फिसलकर 41,100 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 
 
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 3.1 डॉलर गिरकर 1271.6 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 1.6 डॉलर की गिरावट के साथ 1272.6 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि एशियाई शेयर बाजारों में तेजी के कारण पीली धातु पर दबाव रहा। शेयर बाजारों में मजबूती से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कम हुआ है, जिससे इस पर दबाव है। हालांकि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से इसकी गिरावट कुछ कम रही। लंदन में चांदी हाजिर 17.14 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें