सोना 70 रुपए और चांदी 50 रुपए मजबूत

मंगलवार, 9 अगस्त 2016 (18:13 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट के बावजूद स्थानीय मांग निकलने से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपए मजबूत होकर 30,970 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 50 रुपए चमककर 46,300 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
 
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.3 डॉलर गिरकर 1,334.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 1.2 डॉलर लुढ़ककर 1,340.10 डॉलर प्रति औंस रहा।
 
विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में जारी रोजगार के मजबूत आंकड़ों से अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने की उम्मीद की बदौलत प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के चढ़ने तथा इसके मद्देनजर दिसंबर में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में बढ़ोतरी करने की आशंका से कीमती धातुओं के भाव गिरे हैं। प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर 0.1 प्रतिशत चढ़ गया। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.01 डॉलर टूटकर 19.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें