नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में भारी गिरावट के दबाव में शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 490 रुपए लुढ़ककर 1 महीने के निचले स्तर 45,975 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई, वहीं स्थानीय मांग बने रहने से सोना पिछले दिवस के 31,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात सोना हाजिर 0.44 प्रतिशत टूटकर 1,345.90 डॉलर प्रति औंस रह गया। हालांकि कारोबार के दौरान यह 1.5 फीसदी लुढ़ककर 1337.37 डॉलर प्रति औंस तक लुढ़क गया था। इसी तरह अमेरिकी सोना वायदा 0.68 फीसदी गिरकर 1,347.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।