सोना 110 रुपए चमका, चांदी 525 रुपए उछली

सोमवार, 19 सितम्बर 2016 (18:14 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के कारण सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना 110 रुपए चमककर 31,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर तथा चांदी 525 रुपए की छलांग लगाकर 1 सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 45,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 5 डॉलर चमककर 1,314.75 रुपए प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.8 डॉलर की गिरावट के साथ 1,318 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मंगलवार से शुरू होने वाली 2 दिवसीय बैठक से पहले डॉलर के टूटने से पीली धातु में चमक लौटी है। डॉलर के कमजोर पड़ने से दुनिया की दूसरी मुद्राओं वाले देशों के लिए इसका आयात सस्ता हो जाता है। इससे सोने की मांग बढ़ती है जिससे इसकी कीमत में भी उछाल आता है। साथ ही दुनिया के सबसे बड़ी स्वर्ण आयातक चीन का आयात बढ़ने से भी बाजार को बल मिला है। 
 
लंदन में चांदी हाजिर भी 0.37 डॉलर मजबूत होकर 19.13 डॉलर प्रति औंस बोली गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें