सोना उछला, चांदी की फीकी पड़ी चमक

सोमवार, 24 जुलाई 2017 (15:20 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच घरेलू  बाजार में सर्राफा कारोबारियों की मांग निकलने से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में  सोना 160 रुपए चमककर 29,310 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, हालांकि औद्योगिक  निर्माताओं की मांग सुस्त पड़ने से चांदी 250 रुपए लुढ़ककर 39,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट का रुख रहा। सोना हाजिर 0.48  डॉलर फिसलकर 1,254.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अगस्त का अमेरिकी सोना  वायदा भी 0.60 डॉलर की गिरावट के साथ 1,254.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इसी  बीच चांदी हाजिर भी 0.02 डॉलर लुढ़ककर 16.43 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी बांड में गत 2 सप्ताह के दौरान 16 आधार अंकों  की गिरावट दर्ज की गई है जिसके दबाव में दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में  डॉलर 13 माह के निचले स्तर पर आ गया है। डॉलर के कमजोर पड़ने और घरेलू खुदरा  मांग बढ़ने से स्थानीय सर्राफा बाजार में पीली धातु की चमक बढ़ी है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें