सोना लुढ़का, चांदी फिसली

शुक्रवार, 28 जुलाई 2017 (17:31 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहने के बीच ऊंची कीमत पर खरीदारी से कोताही बरते जाने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए लुढ़ककर 29,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 230 रुपए फिसलकर  39,150 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 
         
विदेशी बाजारों में सोना हाजिर 0.60 डॉलर की बढ़त बनाता हुआ 1,259.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.1 डॉलर प्रति औंस की गिरावट में 1,265.4 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 
             
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि घरेलू बाजार में सोना कल 230 रुपए के उछाल के साथ सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था जिससे खुदरा खरीदारों ने सर्राफा बाजार से दूरी बढ़ा ली है। खरीदारी सुस्त पड़ने से पीली धातु की चमक फीकी पड़ गई है। सोने की ही तरह कल चांदी भी 540 रुपए की बढ़त बनाती हुई करीब साढ़े तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई  थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें