सोना टूटा, चांदी फिसली

शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017 (17:45 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संदेशों के बीच घरेलू स्तर पर लिवाली सुस्त होने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 15 रुपए टूटकर 29685 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा और चांदी 60 रुपए फिसलकर 38220 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जहां हाजिर कारोबार में तेजी रही, वहीं वायदा कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। सोना हाजिर 0.05 फीसदी बढ़कर 1267.35 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि अमेरिका सोना वायदा 0.08 प्रतिशत गिरकर 1266.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर अमेरिका मुद्रा में जारी उतार-चढ़ाव के बीच कच्चे तेल के रुख से निवेशकों के निवेश करने से कीमती धातुओं में उतार-चढ़ाव हो रहा है। इस दौरान चांदी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 16.16 डॉलर प्रति औंस बोली गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी