सोना टूटा, चांदी रही स्थिर

सोमवार, 18 दिसंबर 2017 (19:23 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर मांग सुस्त रहने से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 25 रुपए टूटकर 29,525 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा, जबकि चांदी पिछले दिवस के 38,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.18 प्रतिशत बढ़कर 1,257.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमेरिका सोना वायदा 0.19 डॉलर की बढ़त लेकर 1,256.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
 
विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई मामूली तेजी के बीच पीली धातु में तेजी देखी गई है। इस दौरान चांदी 0.01 प्रतिशत फिसलकर 16.05 डॉलर प्रति औंस बोली गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी