नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में नरमी के बीच मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में मांग में सुधार से सोना 20 रुपए चमककर छह सप्ताह के उच्चतम स्तर 30,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 20 रुपए की मजबूती के साथ 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर 1.15 डॉलर की गिरावट के साथ 1,316.65 डॉलर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 2.30 डॉलर टूटकर 1,318.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया।