नई दिल्ली। स्थानीय बाजार में जेवराती मांग रहने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में आई तेज गिरावट के दबाव में मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए लुढ़ककर 31,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।
औद्योगिक मांग की सुस्ती से चांदी भी 535 रुपए फिसलकर 39,440 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से विदेशी बाजारों में सोना टूटा है। सोना हाजिर 7.40 डॉलर कमजोर पड़कर 1,337.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।