कारोबारियों की लिवाली से सोना उछला

शनिवार, 28 अप्रैल 2018 (17:48 IST)
नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख के बीच शादी-ब्याह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण कारोबारियों के लिवाली बढ़ाने से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 110 रुपए बढ़कर 32,320 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। हालांकि औद्योगिकी इकाइयों और सिक्का निर्माताओं से छिटपुट सौदों के बीच चांदी 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।


सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख और शादी-ब्याह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए घरेलू आभूषण कारोबारियों की लिवाली से सोने में तेजी देखी गई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल सोना 0.48 प्रतिशत गिरकर 1,322.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 110-110 रुपए सुधरकर क्रमश: 32,320 रुपए और 32,170 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। पिछले दो दिनों में सोना 240 रुपए गिरा। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रही।

वहीं दूसरी ओर चांदी हाजिर 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही, जबकि साप्ताहिक डिलीवरी 200 रुपए गिरकर 39,005 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। हालांकि चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 75,000 रुपए और 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी