वैश्विक बाजार में तेजी से चांदी चमकी, सोना उछला

बुधवार, 23 मई 2018 (16:30 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में पीली धातु में रही तेजी और स्थानीय जेवराती मांग में सुधार से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 120 रुपए की तेजी के साथ 32,000 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। इस दौरान सिक्का निर्माताओं के उठाव में आई तेजी और औद्योगिक ग्राहकी निकलने से चांदी भी 300 रुपए महंगी होकर 41,400 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।


अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 0.50 डॉलर चमककर 1,292.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमेरिका का जून सोना वायदा भी 0.8 डॉलर की तेजी के साथ 1,292.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी हालांकि 0.04 डॉलर लुढ़ककर 16.48 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

विश्लेषकों के मुताबिक, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से सोने की चमक तेज हुई है। इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन के साथ जारी बातचीत पर नाखुशी जाहिर करने तथा 12 जून को उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के साथ होने वाली बैठक पर संशय व्यक्त करने से निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश में बढ़ा है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी