नई दिल्ली। आभूषण निर्माताओं की ओर से ग्राहकी में सुधार और डॉलर की तुलना में रुपए के कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 120 रुपए चमककर सात सप्ताह के उच्चतम स्तर 31,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 38,300 रुपए पर स्थिर रही।
विदेशों में डॉलर की मजबूती से सोने पर दबाव रहा। सोना हाजिर 3.30 डॉलर टूटकर 1,202.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.60 डॉलर लुढ़ककर 1,207.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमेरिका में वर्ष की दूसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े उम्मीद से अच्छे रहे हैं।