नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की तेजी बरकरार रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना लगातार तीसरे दिन बढ़त बनाता हुआ 180 रुपए उछलकर 30,000 के आंकड़े के पार पांच माह के उच्चतम स्तर 30 हजार 020 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वैश्विक तेजी के दम पर चांदी भी 60 रुपए चमककर 40 हजार 130 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर 1.60 डॉलर चमककर 1288.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.7 डॉलर उछलकर 1,293.8 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.05 डॉलर चमककर 17.112 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
विश्लेषकों का कहना है कि निवेशक शेयर बाजार पर नजर रखेंगे और अगर उसमें अब भी गिरावट का रुख रहता है तो सुरक्षित निवेश के प्रति उनका रुझान और बढ़ेगा। इसी बीच, स्थानीय स्तर पर सोने के महंगे भाव से भारत में इस सप्ताह पीली धातु की मांग कमजोर ही रही है। वैश्विक तेजी के कारण अन्य एशियाई बाजारों में भी इसकी मांग कम ही रही है। (वार्ता)