नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर गिरावट और रुपए में मजबूती से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 264 रुपए टूटकर 46,452 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं चांदी 4 रुपए बढ़कर 65,484 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
सोने का पिछला बंद भाव 46,716 रुपए प्रति 10 ग्राम था। वहीं चांदी 4 रुपए बढ़कर 65,484 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि इसका पिछला भाव 65,480 रुपए था। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे बढ़कर 74.43 के स्तर पर चल रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट लेकर 1,797 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी 25.17 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
वायदा बाजार में भी टूटे भाव : विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में नरमी के बीच घरेलू स्तर पर भी गुरुवार को सोने और चांदी के भाव टूट गए। एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 171 रुपए यानी 0.36 प्रतिशत फिसलकर 47,402 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।
सोना मिनी भी 174 रुपए की गिरावट के साथ 47,410 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। चांदी 415 रुपए यानी 0.62 प्रतिशत टूटकर 66,722 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी मिनी भी 379 रुपए कमजोर हुई और 67,000 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 6.50 डॉलर टूटकर 1,797.30 डॉलर प्रति औंस रह गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.60 डॉलर लुढ़ककर 1,796.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.19 डॉलर की गिरावट के साथ 25.08 डॉलर प्रति औंस पर रही। (भाषा/वार्ता)