सोना महंगा हुआ, चांदी ने छलांग लगाई

Webdunia
मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (14:54 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट के बावजूद त्योहारी मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को लगातार दो दिन की गिरावट से उबरता हुआ 80 रुपए चमककर 30,780 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सिक्का निर्माताओं के उठाव में तेजी आने से चांदी 520 रुपए की छलांग लगाकर 41,270 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंदन में सोना हाजिर 1.95 डॉलर की गिरावट लेकर 1,306.15 डॉलर प्रति औंस बोला गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.7 डॉलर लुढ़ककर 1,309.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.01 डॉलर फिसलकर 17.09 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों का पीली धातु के प्रति रुझान कम हो गया है। हालांकि, विदेशी बाजारों में रही इस गिरावट का घरेलू सर्राफा कारोबार पर व्यापक प्रभाव नहीं पड़ा। बाजार में त्योहारी मांग आ रही है जिससे सोने की चमक तेज हो गई है। (वार्ता)
अगला लेख