सोना-चांदी : ग्राहकों के लिए खुशखबरी, दामों में आई इतनी गिरावट

सोमवार, 28 मार्च 2022 (18:37 IST)
नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। 10 ग्राम सोना सस्ता होकर 51,452 रुपए का हो गया है जबकि एक किलो चांदी के रेट भी कम हो गए हैं। अब यह  68,182 रुपए में बिक रही है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के दाम 351 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी के साथ 51,452  रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 51,803 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी के दाम 561 रुपए की गिरावट के बाद 68,182 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 68,743 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।

 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि सोमवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव एक प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट के साथ 1,933 डॉलर प्रति औंस रहा। अमेरिकी बांड आय बढ़ने और डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों पर दबाव रहा।

वेबदुनिया पर पढ़ें