GST भरना होगा आसान, सरकार ने जारी किया ऑफलाइन टूल

बुधवार, 31 जुलाई 2019 (07:58 IST)
नई दिल्ली। माल एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) ने माल एवं सेवा की आपूर्ति से जुड़े जीएसटी फॉर्म का ऑफलाइन टूल मंगलवार को जारी किया। इसे परीक्षण उपयोग (ट्रायल रन) के लिए जारी किया गया है। 
 
जीएसटीएन ने बयान में कहा कि आपूर्ति के परिशिष्ट (जीएसटी एएनएक्स-1) और आवक आपूर्ति के परिशिष्ट (जीएसटी एएनएक्स -2) के लिए ऑफलाइन टूल जारी किए गए हैं। 
 
ये दोनों फार्म, जीएसटी रिटर्न फाइलिंग की प्रस्तावित प्रणाली का हिस्सा होंगे। इसके तहत एक सामान्य करदाता को मासिक या तिमाही आधार पर फॉर्म जीएसटी आरईटी -1 (सामान्य) या फॉर्म जीएसटी आरईटी -2 (सहज) या फॉर्म जीएसटी आरईटी -3 (सुगम) दाखिल करना होगा। जीएसटीएन ऑफलाइन टूल उपलब्ध कराता है जिन्हें जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के लिए डाउनलोड किया जा सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी