ये दोनों फार्म, जीएसटी रिटर्न फाइलिंग की प्रस्तावित प्रणाली का हिस्सा होंगे। इसके तहत एक सामान्य करदाता को मासिक या तिमाही आधार पर फॉर्म जीएसटी आरईटी -1 (सामान्य) या फॉर्म जीएसटी आरईटी -2 (सहज) या फॉर्म जीएसटी आरईटी -3 (सुगम) दाखिल करना होगा। जीएसटीएन ऑफलाइन टूल उपलब्ध कराता है जिन्हें जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के लिए डाउनलोड किया जा सकता है।