निजी बैंकों के होम लोन सस्ते

शुक्रवार, 4 नवंबर 2016 (08:29 IST)
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक ने आवास ऋण पर ब्याज दर में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है। समझा जाता है कि अन्य बैंक भी जल्द अपने आवास ऋण की ब्याज दरें घटा सकते हैं।
 
एचडीएफसी लि. ने बयान में कहा कि महिला ग्राहकों को अब 75 लाख रुपए तक का गृह ऋण 9.15 प्रतिशत ब्याज पर दिया जाएगा। अभी यह दर 9.20 प्रतिशत थी। वहीं अन्य ग्राहकों के लिए यह 9.30 प्रतिशत होगी।
 
इससे पहले दिन में आईसीआईसीआई बैंक ने भी आवास ऋण दरों में कटौती की घोषणा की। महिला ग्राहकों के लिए 75 लाख रुपए तक के आवास ऋण पर अब 9.15 प्रतिशत का ब्याज लगेगा। पहले यह दर 9.30 प्रतिशत थी। इसी तरह वेतनभोगी वर्ग के लिए आवास ऋण पर ब्याज दर 9.35 प्रतिशत से घटाकर 9.20 प्रतिशत की गई है।
 
नई दरें 2 नवंबर से प्रभावी हैं। इससे एक दिन पहले बैंक ने कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.1 प्रतिशत की कटौती की थी।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें