एचएमआईएल ने बयान में कहा कि 3 साल के वेतन समझौते को पिछली तारीख अप्रैल, 2018 से लागू किया जाएगा और यह मार्च, 2021 तक प्रभावी रहेगा। वेतन समझौते पर कंपनी के प्रबंधन तथा मान्यता प्राप्त यूनियन यूनाइटेड यूनियन ऑफ हुंदै एम्प्लॉइज (यूयूएचई) ने हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी ने कहा कि समझौते के तहत तकनीशियनों के वेतन में 3 साल के दौरान मासिक औसत 25,200 रुपए की वृद्धि होगी। कंपनी ने कहा कि तकनीशियनों को पहले साल 55 प्रतिशत यानी 13,860 रुपए की वेतनवृद्धि मिलेगी। दूसरे साल 25 प्रतिशत यानी 6,300 रुपए और तीसरे साल 20 प्रतिशत यानी 5,040 रुपए की वेतनवृद्धि मिलेगी। हुंदै घरेलू बाजार में क्रेटा और आई-20 जैसे मॉडल बेचती है। हुंदै भारत से यात्री वाहनों की प्रमुख निर्यातक है। (भाषा)