ICICI बैंक का ग्राहकों को झटका, 1 अगस्त से होंगे 3 बड़े बदलाव

गुरुवार, 22 जुलाई 2021 (09:49 IST)
नई दिल्ली। ICICI बैंक ने 1 अगस्त से अपने नियमों में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। इसके तहत बैंक के एटीएम से कैश निकालने से लेकर चेकबुक के नियम भी बदल जाएंगे। 
 
नए नियमों के तहत 1 अगस्त से ICICI Bank के ग्राहक अपनी होम ब्रांच से एक बार में एक लाख रुपए तक मुफ्त निकाल सकते हैं। इससे ज्यादा राशि पर 5 रुपए प्रति हजार चार्ज देना होगा। दूसरी ब्रांच से पैसा निकालने पर प्रतिदिन 25,000 रुपए तक कैश निकालने पर कोई चार्ज नहीं है। उसके बाद प्रति 1000 रुपए निकालने पर 5 रुपए देना होगा।
 
ICICI बैंक अपने ग्राहकों को 25 चेक की चेकबुक मुफ्त देगा। इसके बाद में 10 चेक की अतिरिक्त चेकबुक के लिए आपको 20 रुपए चार्ज देना होगा।
 
1 अगस्त से ATM इंटरचेंज ट्रांजेक्शन पर भी चार्ज लगेगा। एक महीने में 6 मेट्रो लोकेशन पर पहले 3 ट्रांजेक्शन फ्री होंगे। अन्य सभी स्थानों पर 1 माह में पहले 5 लेनदेन मुफ्त होंगे। इसके बाद 20 रुपए प्रति वित्तीय लेनदेन और 8.50 रुपए प्रति गैर वित्तीय लेन-देन चार्ज लगेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी