खुशखबर! अब आइडिया लाएगी सस्ते मोबाइल फोन

शुक्रवार, 28 जुलाई 2017 (23:33 IST)
मुंबई। दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने आज कहा कि मोबाइल फोनों की कीमतें घटाने के लिए वह हैंडसैट विनिर्माता कंपनियों के साथ काम कर रही है।
 
हालांकि कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह प्रस्तावित हैंडसैट सब्सिडी वाला मोबाइल नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी आइडिया का विलय वोडाफोन में प्रस्तावित है।
 
आइडिया के प्रबंध निदेशक हिमांशु कपानिया ने विश्लेषकों को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी मोबाइल हैंडसैट की कीमत कम करने की दिशा में काम कर रही है। कपानिया ने कहा कि किसी हैंडसैट के लिए आदर्श कीमत 2500 रुपए होगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें