कच्चे पाम तेल का आयात घटा : एसईए के आंकड़ों से पता चला कि खाद्य तेल श्रेणी में कच्चे पाम तेल का आयात इस साल सितंबर में घटकर 4,32,510 टन रह गया, जो पिछले साल इसी महीने में 7,05,643 टन था। दूसरी ओर रिफाइंड पाम तेल का आयात 1,28,954 टन से घटकर 84,279 टन रह गया।
कच्चे सूरजमुखी तेल का आयात भी 3,00,732 टन से घटकर 1,52,803 टन रह गया। एसईए ने आयात में गिरावट का कारण जुलाई-अगस्त के दौरान अधिक आयात और मांग में कमी को बताया। ऐसे में बंदरगाहों पर स्टॉक बढ़ गया। इसके अलावा कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण आयातक सतर्क हो गए हैं।(भाषा)