अब सवालों में नहीं उलझेंगे आयकरदाता, मिलेगी यह सुविधा

बुधवार, 18 अक्टूबर 2017 (16:35 IST)
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने करदाताओं के लिए ऑनलाइन चैट की सुविधा शुरू की है ताकि वे प्रत्यक्ष कर से जुड़े मुद्दों को लेकर शंकाएं दूर कर सकें एवं अन्य पूछताछ कर सकें। विभाग की वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इनकमटैक्सइंडिया डॉट जीओवी डॉट इन’के मुख्य पेज पर इसके लिए ‘लाइव चैट ऑनलाइन-आस्क योर क्वैरी’ऑइकन डाला गया है।
 
एक अधिकारी ने कहा कि विभाग के विशेषज्ञों तथा स्वतंत्र करदाताओं की एक टीम लोगों के आम सवालों का जवाब देगी। पहली बार शुरू की गई इस मुहिम का लक्ष्य देश में करदाताओं को मिलने वाली सुविधा विस्तृत करनी है। उसने आगे कहा कि विभाग को मिली प्रतिक्रिया के हिसाब से ऑनलाइन चैट प्रणाली में और फीचर जोड़े जाएंगे। कोई भी व्यक्ति ई-मेल आईडी लिखकर एक गेस्ट की तरह चैटरूम में प्रवेश कर सकता है।
अधिकारी ने बताया कि करदाताओं को पूरा चैट को अपनी आईडी पर ई-मेल करने का भी विकल्प दिया गया है। हालांकि चैट की शुरुआत में एक एहतियातन सूचना दी गई है, ‘‘दिए जाने वाले जवाब विशेषज्ञों के विचार पर आधारित हैं और इसे किसी भी स्थिति में किसी मुद्दे पर आयकर विभाग की सफाई नहीं माना जाना चाहिए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी