इन दिनों क्रिकेट के दीवानों पर वर्ल्ड कप की खुमारी छाई हुई है। क्रिकेट के इस मौसम में तेल कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (IOC) अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है, जिसकी जानकारी उसने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। इस ऑफर में आप अपनी फेवरेट टीम को प्रोत्साहित कर कार जीत सकते हैं। इस कार की कीमत 12 लाख रुपए है। ऑफर की शुरुआत 1 जून 2019 से हो चुकी है। यह ऑफर 14 जुलाई 2019 तक रात 12 बजे तक चलेगा।
कैसे जीत सकते हैं इनाम : इंडियन ऑइल ने Cricket Car-nival 2019 पेश किया है। इसमें ग्राहकों को इंडियन ऑइल के पेट्रोल पंप पर कार या बाइक में ऑइल भरवाना होगा। ऑफर में ग्राहक को इंडियन ऑइल के पेट्रोल पंप पर अपनी कार में 1000 रुपए और बाइक में 300 रुपए का तेल भरवाना होगा। इससे कम कीमत का पेट्रोल भरवाने पर आप इस ऑफर में शामिल नहीं हो सकते हैं। पेट्रोल लेने के बाद ग्राहकों को 7710540400 पर SMS भेजना होगा।
दूसरा इनाम : 5 लाख रुपए मूल्य की कार- 4
तीसरा इनाम : मोटर बाइक - 16
चौथा इनाम : स्मार्टफोन - 200
पांचवां इनाम : ऑटोग्राफ्ड क्रिकेट बैट्स - 100
हां इसमें भाग लेने के लिए इंडियन ऑइल द्वारा तय की गई शर्तें लागू हैं, तो फिर देर किस बात की।