35 नई उड़ानें शुरू करेगी इंडिगो एयरलाइंस

मंगलवार, 4 अप्रैल 2017 (18:34 IST)
नई दिल्ली। बाजार हिस्सेदारी के लिहाज से देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो इस साल समर शेड्यूल में 35 नई  उड़ानें शुरू करेगी।
         
एयरलाइंस ने मंगलवार को बताया कि अप्रैल और मई में वह अमृतसर-जम्मू, चेन्नई-भुवनेश्वर, चेन्नई-इंदौर, कोलकाता-जम्मू, श्रीनगर-कोलकाता, बेंगलुरु-मेंगलोर, मुंबई-मेंगलोर, शारजाह-तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद-तिरुवनंतपुरम मार्गों पर नई उड़ानें शुरू करेगी। 
 
इसके अलावा अहमदाबाद, गोवा, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, अगरतला, अमृतसर और दिल्ली से उड़ानें की संख्या भी बढ़ाई  जाए गी। नई  उड़ानों के शुरू होने के बाद मई से इंडिगो के दैनिक उड़ानों की संख्या बढ़कर 926 हो जाएगी जो 46 स्थानों को जोड़ेगी। 
         
इंडिगो के पूर्णकालिक निदेशक एवं अध्यक्ष आदित्य घोष ने कहा, हमने अपने नेटवर्क में 35 नई उड़ानों को शामिल किया है। नई उड़ानों की घोषणा करते हुए मुझे खुशी है। इससे हमारे ग्राहकों को और विकल्प मिलेंगे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें