टला नहीं है भारत में महंगाई का खतरा

गुरुवार, 3 सितम्बर 2015 (15:32 IST)
वाशिंगटन। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पिछले कुछ महीनों में भारत में मुद्रास्फीति में आई तेज गिरावट के बीच चेताया है कि मध्यम अवधि में महंगाई का खतरा अभी टला नहीं है तथा इसके और बढ़ने का जोखिम भी बना हुआ है।
 
आईएमएफ ने जी20 देशों के वित्तमंत्रियों एवं केंद्रीय बैंक गवर्नरों की शुक्रवार से होने वाली बैठक से पहले जारी टिप्पणी में भारत के बारे में कहा, 'हालांकि, अल्पावधि में विकास की संभावना सकारात्मक दिख रही है और बाहरी कारकों की अनिश्चितता भी कुछ कम हुई है, लेकिन कुछ आर्थिक असंतुलन अभी भी बरकरार है। महंगाई दर में उम्मीद से ज्यादा गिरावट से नीतिगत दरों में मामूली कटौती का अवसर बना है, लेकिन मध्यम अवधि में महंगाई का दबाव और इसके बढ़ने का जोखिम अभी भी कायम है।'
 
उसने कहा कि कॉर्पोरेट एवं बैंकिंग क्षेत्र के कमजोर प्रदर्शन को देखते हुए वित्तीय क्षेत्र के नियमन का दायरा बढ़ाने, उनके लिए किए जाने वाले प्रावधानों में बढ़ोतरी करने के साथ फंसे हुए ऋणों की वसूली के लिए गंभीर प्रयास किए जाने की जरूरत है।
 
टिप्पणी में कहा गया है कि दुनिया के सबसे बड़े कमोडिटी आयातक देश भारत में सरकार द्वारा हाल में किए गए आर्थिक सुधारों, निवेश में लगातार हो रही बढ़ोतरी के साथ ही कमोडिटी की कीमत घटने से समर्थन मिलने की उम्मीद है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें