हैदराबाद। भारत में हर तरफ महंगाई तेजी से बढ़ती जा रही है। आटा-दाल से लेकर टमाटर तक कई चीजें महंगी हो गई है। अक्टूबर में भारत की रिटेल मुद्रास्फीति अक्टूबर में 5.3% से घटकर 4.4% हो गई, लेकिन ईंधन की कीमतें बढ़कर 13.6 फीसदी हो गईं।
महंगा हुआ आटा और तेल : कोरोना से पहले सरसों तेल का 15 किलो का डिब्बा 1200 रुपए में आता था। दिल्ली में अब यह 2800-3000 रुपए पर मिल रहा है। 50 किलो का आटा जो पहले 1000 रुपए का मिल रहा था, अब इसके दाम बढ़कर 2200-2500 रुपए का हो गए।
लाल हुआ टमाटर : भारी बारिश की वजह से केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे। देखते ही देखते यहां टमाटर की कीमतें 100 रुपए के पार पहुंच गई।