नेस्ले ने बढ़ाई मैगी की कीमत : नेस्ले इंडिया ने 14 मार्च से मैगी की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की थी। नेस्ले ने एचयूएल और चाय, कॉफी, दूध और नूडल्स जैसे प्रोडक्ट्स के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। नेस्ले इंडिया ने मैगी के दाम में 2 रुपए की बढ़ोतरी की है। 70 ग्राम मैगी के पैकेट की कीमत अब 12 रुपए से बढ़कर 14 रुपए हो गई है, वहीं 140 ग्राम वाले मैगी के पैकेट की कीमत में 3 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। 560 ग्राम वाले पैक के लिए 96 रुपए के बजाय 105 रुपए चुकाने होंगे।
खाद्य तेल की कीमतों में आया उछाल : उपभोक्ताओं को अब दैनिक इस्तेमाल के उत्पादों के लिए अपनी जेब अधिक ढीली करनी पड़ सकती है। गेहूं, पाम तेल और पैकेजिंग सामान जैसे जिंसों के दामों में उछाल की वजह से एफएमसीजी कंपनियां अपने उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी की तैयारियां कर रही हैं। इसके अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से भी एफएमसीजी कंपनियों को झटका लगा है। उनका मानना है कि इसके चलते, गेहूं, खाद्य तेल और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आएगा।