नई दिल्ली। इंफोसिस में काम करने वाले लोगों के लिए दुखद खबर है, क्योंकि कंपनी का हाल ही में आरबीएस का जो प्रोजेक्ट करार हुआ था वह रद्द हो गया है, जिससे कई कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ जाएगी। इंफोसिस को इस करार से 20 करोड़ यूरो मिलने थे।
इंफोसिस ने कहा, इंफोसिस डब्ल्यूएंडजी टेक्नॉलजी, ऐप्लिकेशन डिलीवरी और टेस्टिंग सर्विस पार्टनर था। अब इस फैसले के बाद 300 कर्मचारियों पर इसका असर पड़ेगा।