खुशखबर! अब 100 रुपए में मिलेगा एक साल तक इंटरनेट

रविवार, 5 जून 2016 (12:03 IST)
नई दिल्ली। आम लोगों, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सस्ती दरों पर इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डाटाविंड वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर (वीएनओ) के लिए आवेदन करेगी और लाइसेंस मिलने पर मात्र 100 रुपए में 1 साल तक इंटरनेट सेवा देगी। 
 
वीएनओ के लिए सरकार द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए जाने से उत्साहित डाटाविंड ने मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर परियोजना पर 100 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बनाई है। 
 
कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह तुली ने इस दिशा-निर्देश का स्वागत करते हुए कहा कि देश के 100 करोड़ लोग अभी भी इंटरनेट सेवा से वंचित हैं।
 
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इसके लिए सलाना कम से कम 1200 रुपए व्यय करने की स्थिति में नहीं हैं। इसके मद्देनजर उनकी कंपनी मात्र 100 रुपए वार्षिक शुल्क पर आम लोगों को इंटरनेट देना चाहती है। इसके तहत ग्राहक हर तरह से इंटरनेट का उपयोग कर सकेगा। 
 
3जी एवं 4जी समर्थित सस्ते मोबाइल फोन और टैबलेट बनाने वाली डाटाविंड के सीईओ ने कहा कि अभी भी उनकी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस और टेलीनॉर के साथ मिलकर अपने ग्राहकों को 1 साल तक नि:शुल्क इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध करा रही है। इसके लिए कई अन्य कंपनियों से उनकी बातचीत चल रही है तथा जो टेलीकॉम कंपनी वीएनओ इंफ्रास्ट्रक्चर पहले तैयार करेगी उनकी कंपनी उसके साथ करार कर दिवाली से पहले ग्राहकों को सस्ती इंटरनेट सेवा देना चाहती है। 
 
उल्लेखनीय है कि दूरसंचार विभाग ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिसमें आवेदन करने के 60 दिन के भीतर लाइसेंस देने की बात कही गई है। वीएनओ के लिए प्रत्येक टेलीकॉम सर्किल के लिए 7.5 करोड़ रुपए का एकमुश्त नॉन रिफंडेबल शुल्क देना होगा और प्रत्येक सेवा के लिए अलग-अलग शुल्क लगेगा। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें