नई दिल्ली। आम लोगों, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सस्ती दरों पर इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डाटाविंड वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर (वीएनओ) के लिए आवेदन करेगी और लाइसेंस मिलने पर मात्र 100 रुपए में 1 साल तक इंटरनेट सेवा देगी।
3जी एवं 4जी समर्थित सस्ते मोबाइल फोन और टैबलेट बनाने वाली डाटाविंड के सीईओ ने कहा कि अभी भी उनकी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस और टेलीनॉर के साथ मिलकर अपने ग्राहकों को 1 साल तक नि:शुल्क इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध करा रही है। इसके लिए कई अन्य कंपनियों से उनकी बातचीत चल रही है तथा जो टेलीकॉम कंपनी वीएनओ इंफ्रास्ट्रक्चर पहले तैयार करेगी उनकी कंपनी उसके साथ करार कर दिवाली से पहले ग्राहकों को सस्ती इंटरनेट सेवा देना चाहती है।