नई दिल्ली। अंबानी परिवार के सदस्य ईशा (Isha) और आकाश अंबानी (Akash Ambani) को फॉर्च्यून की ‘40 अंडर 40’ की लिस्ट(Fortune 40 Under 40 List) में शामिल किया गया है। फाइनेंस, टेक्नॉलोजी, हेल्थकेयर, पॉलिटिक्स और मीडिया एवं एंटरटेनमेंट की कैटेगरी में फॉर्च्यून ने लिस्ट जारी की है। प्रत्येक कैटेगरी में दुनिया की 40 हस्तियां शामिल किया गया है, जिनकी उम्र 40 से कम है। ईशा और आकाश अंबानी का नाम टेक्नॉलोजी कैटेगरी में शुमार है।