जेट ने विदेश जाने के लिए यह ऑफर

गुरुवार, 31 अगस्त 2017 (21:38 IST)
नई दिल्ली। विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज ने अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर सात दिन के सेल की घोषणा की है जिसके तहत यात्रियों को सबसे कम मूल किराए पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
 
एयरलाइन ने बताया कि इस सेल के तहत टिकटों की बिक्री आज से शुरू हो गई है जो 6 सितंबर तक चलेगी। ऑफर तहत सीटों की संख्या सीमित है जो 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर उपलब्ध होगी। यह एक तरफ या दोनों तरफ की यात्रा के लिए सिर्फ सीधी उड़ानों के लिए मान्य है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें