विमानन कंपनी ने कहा, बेंगलुरु से एम्स्टर्डम की सेवा शुरू करने के लिए ए330 एयरबस विमान को लगाया जाएगा। यह बेंगलुरु से किसी भी यूरोपीय शहर के लिए जेट एयरवेज की पहली 'सेवा' है। मुंबई और दिल्ली से नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम तक की उड़ान पहले से ही चालू है।