भारत में बीमा की मांग में उछाल : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की गैर-कार्यकारी निदेशक, ईशा एम. अंबानी कहती हैं: 'भारत में बीमा की मांग में एक उछाल देखा जा रहा है, जो बढ़ती समृद्धि, बढ़ती वित्तीय जागरूकता और तेजी से डिजिटल माहौल से प्रेरित है। यह साझेदारी, एलियांज की वैश्विक पुनर्बीमा विशेषज्ञता को जेएफएसएल की भारतीय बाजार की गहरी समझ और मजबूत डिजिटल बुनियादी ढांचे के साथ जोड़ती है जिसका उद्देश्य बीमाकर्ताओं को नए और अनुकूलित पुनर्बीमा सॉल्युशन्स प्रदान करना है। '2047 तक सभी के लिए बीमा' के राष्ट्रीय लक्ष्य के अनुरूप हम एक मजबूत और अधिक समावेशी बीमा इकोसिस्टम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो प्रत्येक भारतीय की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।'
ALSO READ: Jio मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में सबसे आगे, broadband सेवा में जियो का दबदबा