जियो ने पहले पत्र में एयरटेल के पिछले पांच साल के आईयूसी के आंकड़े पेश करते हुए आरोप लगाया था कि सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता आईयूसी ग्राहकों से वसूल रही है और उसे इस मद में नुकसान नहीं हो रहा है, जैसा कि वह दावा कर रही है।
जियो ने कहा है कि एयरटेल के तर्कों मे कोई दम नहीं है और ट्राई से अनुरोध किया है कि वह उसे खारिज कर दे। उसने कहा कि एयरटेल अपने नेटवर्क और दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए अलग-अलग शुल्क वसूलती है। वह दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए ग्राहकों से अतिरिक्त शुल्क ले रही है। उसने इस बारे में एयटेल से सार्वजनिक सफाई की मांग की है। (वार्ता)