नई दिल्ली। दुनिया की प्रतिष्ठित हाफ मैराथन में अपना नाम शुमार करा चुकी एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन का 10वां संस्करण आगामी 19 नंवबर को आयोजित होगा और कुल 275,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि वाली इस मैराथन में 34000 प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
दिल्ली हाफ मैराथन के आयोजक प्रोकैम इंटरनेशनल ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि 19 नवम्बर को होने वाली दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित हाफ मैराथन के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है।
गोल्ड लेबल रेस का दर्जा पा चुकी दिल्ली हाफ मैराथन के 10वें संस्करण में इस बार टाइम्ड 10 के रन को शामिल किया गया है। दौड़ने में रुचि रखने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए चैरिटी आधारित 10 के टाइम्ड रन का आयोजन किया जाएगा जिसमें केवल 15 साल से अधिक उम्र के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे, जो चैरिटी के लिए दौड़ना चाहते हैं।
चैरिटी रनिंग के आवेदन 13 अक्टूबर 2017 तक या निर्धारित संख्या पूरी होने तक ही लिए जाएंगे, इनमें से जो भी पहले हो। टाइम्ड 10 के रन में महिला धावकों के लिए चैरिटी के आधार पर सीमित सीटें आरक्षित की जाएंगी।
टाइम्ड 10 के रन में युवा धावकों के लिए 15 से 18 साल के बीच की उम्र के उम्मीदवारों के लिए सीमित सीटें आरक्षित की गई हैं। इस सेक्शन पर चैरिटी मानदण्ड लागू नहीं होगा तथा आवेदन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ऑनलाइन पंजीकरण के जरिए लिए जाएंगे।
मैराथन में दिव्यांग वर्ग को प्रोत्साहित करने के लिए एक एनजीओ प्लेनेट एबल्ड अपना समर्थन प्रदान करेगा। ज़रूरी मैनपावर और विशेषज्ञता के साथ प्लेनेट एबल्ड पंजीकरण से लेकर दौड़ वाले दिन तक धावकों की यथासम्भव मदद करेगा और उनके लिए इस अनुभव को यादगार बना देगा।
इस मौके पर प्रोकैम इंटरनेशनल के जाइंट एमडी विवेक सिंह ने कहा, हम एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के दसवें संस्करण में प्रवेश करने जा रहे हैं। एक खेल उद्यमी होने के नाते हम चाहते हैं कि हज़ारों की संख्या में लोग दौड़ अपनाएं, फिर चाहे प्रतियोगिता के लिए या मस्ती के लिए।
एडीएमएच इसी दिशा में बदलाव लाने हेतु प्रयासरत है और इसने दौड़ को खेल के दायरे से बाहर एक आंदोलन बनाने के लिए सकारात्मक प्रयास किए हैं। दिल्ली हाफ मैराथन के लिए पंजीकरण 14 सितम्बर से शुरू हुआ है और तीन अक्टूबर 2017 तक या सीटें समाप्त होने तक जारी रहेगा, इनमें से जो भी पहले हो। (वार्ता)