कामथ ने कहा कि सब कुछ सही हो रहा है, सरकार को इस तेजी को जमीन पर मजबूती से बनाए रखना चाहिए और मुझे लगता है कि अर्थव्यवस्था को अगले 12-18 महीने अचानक एक अच्छा दौर आएगा। अर्थव्यवस्था में इस तेजी के कारणों को गिनाते हुए कामथ ने कहा कि मुद्रास्फीति पर नियंत्रण, नीतिगत दरों में नाटकीय गिरावट और जीएसटी के माध्यम से अप्रत्यक्ष करों में सुधार की वजह से सकारात्मक रुख बना हुआ है।