sovereign gold bond Scheme: आज सस्ता सोना खरीदने का आखिरी दिन, डिस्काउंट भी मिलेगा...

शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 (12:37 IST)
नई दिल्ली। देश में सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी दिखाई दे रही है। तेजी के दौर में भी अगर आप सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो आज आपके लिए आखिरी मौका है।
 
सरकार फिलहाल सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 (Sovereign gold bond Scheme)की चौथी सीरीज के तहत सस्ता सोना बेच रही है। यह स्कीम 12 जुलाई से शुरू हुई है और शुक्रवार को इसका आखिरी दिन है। इसके तहत रिजर्व बैंक (RBI) ने प्रति ग्राम गोल्ड की कीमत 4,807 रुपए तय किया गया है। 
 
इस स्कीम के तहत घर बैठे गोल्ड खरीदने पर आपको डिस्काउंट भी मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन करने और उसका भुगतान डिजिटल माध्यम से करने पर प्रति ग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट भी मिलेगा। अत: स्कीम के तहत घर बैठे सोना खरीदने पर आपको 4,757 रुपए का भुगतान करना होगा।
 
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत एक व्यक्ति 4 किलो तक सोना खरीद सकता है। निवेश पर वह 2.5 फीसदी ब्याज भी कमा सकता है। निवेश की शुरुआती कीमत पर छमाही आधार पर ब्याज मिलता है। मैच्योरिटी पर सोने की मार्केट वैल्यू के हिसाब से भुगतान किया जाता है। 
 
उल्लेखनीय है कि फिलहाल देश में 24 कैरेट में 1 ग्राम सोने की कीमत 4849 रुपए हैं जबकि 22 कैरेट सोना 4749 रुपए प्रति ग्राम है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी