अखिल भारतीय सर्राफा संघ, नई दिल्ली के अनुसार 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने की कीमत सोमवार को 200 रुपए बढ़कर 78,700 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। चांदी की कीमत 1,000 रुपए गिरकर 92,500 रुपए प्रति किलोग्राम रही जबकि पिछली बार यह 93,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 50 रुपए घटकर 78,250 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। सोमवार को यह 78,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।
ALSO READ: Gold-Silver Price : त्योहारी मांग से सोना उच्च स्तर पर, चांदी भी चमकी, जानिए कितने बढ़े भाव...