Share bazaar में आई जोरदार तेजी, Sensex 1397 अंक चढ़ा, Nifty भी 378 अंक मजबूत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025 (18:15 IST)
Share bazaar News: मेक्सिको और कनाडा पर उच्च सीमा शुल्क लगाने का फैसला 1 महीने के लिए टालने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के निर्णय से मंगलवार को एशियाई शेयर बाजारों में उत्साह का माहौल रहा। इससे स्थानीय बाजारों में भी तेजी रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 1,397 अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी (Nifty) में 378 अंक का लाभ रहा।
 
विश्लेषकों ने कहा कि कनाडा और मेक्सिको पर उच्च सीमा शुल्क लगाने के फैसले को 1 महीने के लिए टाल देने के ट्रंप के निर्णय से शेयर बाजारों में रौनक लौट आई। यह फैसला मंगलवार से ही प्रभावी होने वाला था।ALSO READ: Share Market: अमेरिकी बाजारों में मजबूती के रुख से शेयर बाजार में रही तेजी, Sensex 188 और Nifty 69 अंक ऊपर चढ़ा
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,397.07 अंक यानी 1.81 प्रतिशत उछलकर 1 महीने के उच्चतम स्तर 78,583.81 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 1,471.85 अंक चढ़कर 78,658.59 अंक तक पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 378.20 अंक यानी 1.62 प्रतिशत बढ़कर 23,739.25 अंक पर पहुंच गया, जो इसका 1 महीने का उच्चतम स्तर है।
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो में करीब 5 प्रतिशत की जोरदार तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ आईटीसी होटल्स, जोमैटो, नेस्ले और मारुति सुजुकी के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।ALSO READ: Share bazaar: शुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजारों में रही तेजी, Sensex 104 और Nifty 64 अंक चढ़ा
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि भारतीय बाजार 'ट्रंप शुल्क युद्ध' से उपजे भू-राजनीतिक जोखिमों के कारण सोमवार को बजट के कारण बने आशावादी माहौल को बरकरार रख पाने में नाकाम रहे थे। लेकिन वैश्विक धारणा बेहतर होते ही घरेलू शेयर बाजार में तेज उछाल देखने को मिला।
 
व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक 1.35 प्रतिशत उछल गया जबकि स्मॉलकैप में 1.20 प्रतिशत का लाभ रहा। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों में से 2,509 में बढ़त दर्ज की गई जबकि 1,410 शेयरों में गिरावट रही और 154 अन्य अपरिवर्तित रहे।
 
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि वैश्विक बाजारों में तेजी के माहौल से घरेलू बाजार की शुरुआत दमदार रही और सकारात्मक धारणा के बीच बड़ी कंपनियों में लिवाली आने से बढ़त मजबूत होती गई। बाजार में चौतरफा तेजी रही और सभी प्रमुख खंड चढ़कर बंद हुए। क्षेत्रवार सूचकांकों में पूंजीगत उत्पाद खंड में 3.42 प्रतिशत, औद्योगिक खंड में 2.59 प्रतिशत और ऊर्जा खंड में 2.50 प्रतिशत की बढ़त रही। एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सभी खंड भी तेजी दर्ज करने में सफल रहे।
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, जापान के निक्की और हांगकांग के हैंगसेंग में काफी तेजी की स्थिति रही। हालांकि यूरोप के अधिकांश बाजार दोपहर के कारोबार में गिरावट में थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार भी नकारात्मक दायरे में बंद हुए थे।ALSO READ: Thane: शेयर बाजार में निवेश का लालच देकर महिला से ठगे 1.85 करोड़
 
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) फिसला और एफआईआई (FII) सोमवार को बिकवाल रहे : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.05 प्रतिशत गिरकर 75.16 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 3,958.37 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। सोमवार को सेंसेक्स 319.22 अंक गिरकर 77,186.74 अंक पर और निफ्टी 121.10 अंक कमजोर होकर 23,361.05 अंक पर बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी