अब तक जब्त की गई 74,846.35 टन दाल में से सबसे ज्यादा 46,397 टन महाराष्ट्र में जब्त की गई। इसके बाद 8,755.34 टन कर्नाटक में, 4,933.89 टन बिहार में, 4,530.39 टन छत्तीसगढ़ में, 2,546 टन तेलंगाना में, 2,295 टन मध्य प्रदेश में और 2,222 टन राजस्थान में जब्त की गई।