ED raids: प्रवर्तन निदेशालय (Ed) ने कथित सोना तस्करी गिरोह की बड़ी साजिश से संबद्ध मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत गुरुवार को बेंगलुरु और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। कर्नाटक में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने हाल में सोना तस्करी के मामले में एक अभिनेत्री को गिरफ्तार किया है।
डीआरआई ने 3 मार्च को दुबई से लौटने के बाद यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अभिनेत्री के पास से 12.56 करोड़ रुपए मूल्य की सोने की छड़ें जब्त की थीं जिसके बाद राव को गिरफ्तार किया गया। अभिनेत्री वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं, जो वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। पुलिस अधिकारी ने अभिनेत्री की कथित अवैध गतिविधियों से किसी भी तरह के संबंध से इंकार किया है।(भाषा)