साथ ही सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में दो पैसे की मामूली कटौती की गई है और अब यह 436.91 रुपए का मिलेगा। कोलकाता में सब्सिडी वाला सिलेंडर दो पैसे, मुंबई में 56 पैसे और चेन्नई में दो पैसे सस्ता हुआ है।
विमान ईंधन के दाम में बड़ी कटौती की गई है। दिल्ली में इसकी कीमत 5.18 प्रतिशत यानी 2,811.38 रुपए घटाकर 51,482 रुपए प्रति किलो लीटर कर दी गई है। (वार्ता)