नई एक्सयूवी500 में एंटी पिंच के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, रिवर्स कैमरा, सात इंच टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल एयरबैग समेत कई विशेषताएं शामिल हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव विभाग के विपणन और बिक्री प्रमुख विजय राम नकरा ने कहा, 'एक्सयूवी500 वर्ष 2011 में उतारे जाने के समय से ही उच्च-तकनीकी सुविधाएं प्रदान कर रही है। हमें यकीन है कि इस कीमत पर इन तकनीकी सुविधाओं को पेश किए जाने से लोगों की रुचि 14 लाख से 18 लाख रुपए की एसयूवी खंड में बढ़ेंगी।' इस वर्ष सिंतबर महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 53,663 इकाई हो गई है। (भाषा)